लक्ष्मी प्राप्ति का मंत्र
ॐ ही श्री क्ली महा लक्ष्मी ममगृहे आगच्छ आगच्छ ही नमः
इस मंत्र को दिवाली की रात्रि में कुमकुम यह अष्ट गंध से थाली पर लिखे
इसके बाद महा लक्ष्मी की पूजा करे , पूजा में इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करे
दीपावली की रात में सफ़ेद रंग के आसान पर बैठ कर , लकड़ी की छोटी चौकी पर लाल कपड़ा बिछाये, उस पर महा लक्ष्मी की फोटो प्रतिमा रखे और ११ कमल या गुलाब माँ लक्ष्मी को चढ़ाये और खीर का भोग लगाए
महा लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन में चांदी की एक छोटी डिबिया को तिजोरी में रखे
दीपावली की रात स्नान करके शुद्ध व साफ वस्त्र पहनकर लक्ष्मी की पूजा करे , पूजा में जल, कुमकुम, चावल फूल मिढ़ाई का भोग लगाए
दिवाली पर पूजन के समय थोड़ी चने की दाल लक्ष्मी पर छिड़के पूजा के बाद चने की दाल एकत्रित करके किसी पीपल के पेड़ को चढ़ा दे अधीक जानकारी हेतु बाबा जी सौ फौन पर बात करै +91-9928377061
No comments:
Post a Comment